- स्क्रीन रीडर
- मुख्य सामग्री पर जाएं
-
अभिगम्यता के विकल:
संगठन
एसटीसी के निदेशक मंडल में पूर्णकालिक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पॉंच पूर्णकालिक निदेशक, वाणिज्य मंत्रालय से दो पदेन निदेशक और समय-समय पर सरकार द्वारा नियुक्त किए गए स्वतंत्र निदेशक हैं ।
नई दिल्ली में कार्पोरेशन का कार्पोरेट कार्यालय विभिन्न व्यापारिक और सेवा समूहों में बंटा हुआ है । इन समूहों के प्रमुख मुख्य प्रबंधक / महा प्रबंधक हैं जो अपने संबंधित मुख्य महा प्रबंधकों / निदेशकों को रिपोर्ट करते हैं ।
एसटीसी के भारत में 8 शाखा कार्यालय हैं जिनमें प्रमुख मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद और बेंगलूरू में हैं । कार्पोरेशन की कुल जनशक्ति 31.03.2018 को 591 है जिसमें 402 प्रबंधक हैं । एसटीसी के देश में विभिन्न स्थानों पर दृव्य/शुष्क कार्गों के भंडारण हेतु अपने टैंक फार्म, माल गोदाम आदि हैं ।
एसटीसी की एक पूर्ण स्वामित्व की अनुषंगी एसटीसीएल लिमिटेड है जो बैंगलूरू में स्थित है तथा मसाला व्यवसाय / नीलामी कार्यों में लिप्त है ।